Home > Lead Story > गुपकार गठबंधन ने प्रधानमंत्री का बुलावा स्वीकारा, महबूबा का छलका पाकिस्तान प्रेम

गुपकार गठबंधन ने प्रधानमंत्री का बुलावा स्वीकारा, महबूबा का छलका पाकिस्तान प्रेम

गुपकार गठबंधन ने प्रधानमंत्री का बुलावा स्वीकारा, महबूबा का छलका पाकिस्तान प्रेम
X

नईदिल्ली। जम्मू कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री के बुलावे को पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन पीएजीडी ने स्वीकार कर लिया है। आज फारूख अब्दुला के घर हुई बैठक में अलायंस के नेताओं ने बैठक में शामिल होने का एलान किया।

गुपकार गठबंधन के नेता फारूख अब्दुल्ला ने जानकारी देते हुए कहा की प्रधानमंत्री की तरफ से दावतनामा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं। उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे। बैठक में महबूबा जी , मैं, तारीगामी साहब और हममें से जिनको भी बुलाया गया है, हम लोग जा रहे हैं। हम सब बात करेंगे। हमारा मकसद सभी को मालूम है। वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं। उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है।

पीपुल्स अलायंस का एजेंडा -

गठबंधन की दूसरी नेता और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा ने कहा की हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है। जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है। इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते।

छलका पाकिस्तान प्रेम -

महबूबा ने आगे कहा की सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है। अगर जम्मू-कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए।

Updated : 12 Oct 2021 10:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top