Home > Lead Story > देश में कानून, संविधान, धर्मनिपेक्षता तब तक सुरक्षित जब तक हिन्दू बहुसंख्यक: नितिन पटेल

देश में कानून, संविधान, धर्मनिपेक्षता तब तक सुरक्षित जब तक हिन्दू बहुसंख्यक: नितिन पटेल

देश में कानून, संविधान, धर्मनिपेक्षता तब तक सुरक्षित जब तक हिन्दू बहुसंख्यक: नितिन पटेल
X

अहमदाबाद। देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक चलेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं।भारत में जब दूसरों की संख्या बढ़ेगी उस समय सब हवा हो जाएगा। ये बात गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने गांधीनगर में यह बात कही।

उन्होने आगे कहा की आप मेरे यह शब्द ख लीजिए, अगर हिन्दुओं की संख्या कम हुई तो उस दिन ना कोई कोर्ट कचहरी होगी, ना कोई कानून होगा, कोई लोकशाही नहीं, कोई संविधान नहीं रहेगा. सब हवा में दफना दिया जाएगा। पटेल ने यह बयान गांधीनगर में स्थित भारत माता मंदिर में आयोजित समारोह में दिया । उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा की हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. लेकिन मैं आपको बताता हूं और अगर आप इसे वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो इसे करें…मेरे शब्दों को लिखकर रख लें. संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि की बात करने वाले ऐसा तब तक करेंगे जब तक कि इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं…जिस दिन…हिंदुओं की संख्या घटती है, दूसरों की वृद्धि होती है, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न संविधान. सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा. कुछ नहीं रहेगा। "

Updated : 12 Oct 2021 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top