Google Security Feature: आया गूगल का नया फीचर, अब एंड्रॉयड फोन होगा और भी ज्यादा सिक्योर

Google Security Feature : गूगल समय - समय पर अपने यूजर्स को सुविधा देता रहता है। हाल ही में Google ने नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है। इस खास तरीके के फीचर में एंड्रॉयड फोन को ज्यादा सिक्योर किया जा सकेगा। अगर किसी व्यक्ति का फोन तीन दिनों तक लॉक रहेगा तो फोन खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा।
जानिए क्या मिलेगा नए फीचर में फायदा
आपको बताते चलें कि, इस खास तरह के फीचर में आपको डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाना और अन-ऑथोराइज्ड एक्सेस को रोका जा सकेगा। एक बार फोन अगर रीस्टार्ट हुआ तो फोन रीस्टार्ट होने के बाद अनलॉक करने के लिए पासवर्ड/पैटर्न/पिन डालने की जरूरत होगी। रीस्टार्ट होने के बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस अनलॉक फीचर भी काम नहीं करता, पासवर्ड, पिन या पैटर्न के जरिए ही फोन को अनलॉक करना पड़ता है।
ios में मिलता है ऐसा फीचर
आपको बताते चलें कि, गूगल का ये फीचर iOS 18.1 अपडेट में मिलने वाले इन-एक्टिविटी रीबूट फीचर की तरह है। गूगल का ये नया फीचर उन लोगों के काम नहीं आएगा जो लोग हर रोज अपने फोन को लॉक और अनलॉक करते हैं। बताया जा रहा है कि, आपके पास दूसरा फोन भी है जिसे आप बैकअप फोन की तरह कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं तो गूगल का ये नया फीचर आप लोगों के फोन को रीबूट कर सकता है. अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है लेकिन तुरंत ये फीचर सभी को मिल जाएगा।