Home > Lead Story > अच्छी खबर : भारत में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 12 घंटे में 140 नए मामले और तीन की मौत

अच्छी खबर : भारत में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 12 घंटे में 140 नए मामले और तीन की मौत

अच्छी खबर : भारत में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 12 घंटे में 140 नए मामले और तीन की मौत
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ोतरी में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 12 घंटे में 140 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं। वहीं, एक दिन पहले 12 घंटे में 490 कोरोना वायरस के मरीज पॉजिटिव पाए गए थे और 26 मौतें हुई थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4421 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 114 है। कुल मरीजों में से 326 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 748 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें 56 लोग ठीक हो गए हैं और 45 लोगों की जान चली गई।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 621 है, जिसमें आठ ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक पांच लोगों की जान संक्रमण के चलते गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 523 मरीज सामने आए हैं। 19 लोग ठीक हुए और सात लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक प्रदेश में 305 कोरोना के मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। मरने वालों की संख्या तीन है। मध्य प्रदेश में 165 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

बिहार की बात करें तो 32 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसमें एक की मौत हुई है। गुजरात में 144, कर्नाटक में 151, केरल में 327 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या 288 तक पहुंच गई है। इसमें 21 लोग ठीक हुए और तीन लोगों की मौत हो गई है।

Updated : 7 April 2020 5:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top