Home > देश > राज्यसभा में उठा गंगा की बदहाली का मुद्दा, सरकार ने दी जानकारी

राज्यसभा में उठा गंगा की बदहाली का मुद्दा, सरकार ने दी जानकारी

राज्यसभा में उठा गंगा की बदहाली का मुद्दा, सरकार ने दी जानकारी
X

नईदिल्ली। राज्यसभा में संसद के बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। अर्थव्यवस्था को लेकर सांसद अपने विचार और सुझाव रखेंगे। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 और 11 फरवरी को इस चर्चा का जवाब देंगी।

राज्यसभा में बुधवार को गंगा नदी की बदहाली का मुद्दा जोरशोर से उठा। कांग्रेस के कुमार केतकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय गंगा परियोजना के तहत गंगा नदी को पूरी तरह स्वच्छ करने का वादा किया था, किंतु अभी भी इसकी स्थिति में सुधार नही हुआ है।

सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान केतकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए गठित संस्था के अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री है।बाजवूद, इस नदी को गंदगी से मुक्त नही किया जा सका। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए धन व्यय करने की बजाय पूजा अर्चना पर ज्यादा व्यय किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से यह भी जानना चाहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए चल रही परियोजना के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई थी और अब तक इस पर कितना व्यय किया जा चुका है।

Updated : 11 Feb 2022 7:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top