अंतिम संस्कार के लिए चार कंधे, पंडित, लकड़ी सब दिलाएगी ये...कंपनी, बस देनी होगी इतनी फीस

अंतिम संस्कार के लिए चार कंधे, पंडित, लकड़ी सब दिलाएगी ये...कंपनी, बस देनी होगी इतनी फीस
X

नईदिल्ली। देश में बढ़ती आधुनिकता के बीच आज कल कई कंपनियां अगल अलग तरह की सर्विस देने लगी है। जैसे की किराना, खाना की होम डिलीवरी के साथ कई कंपनियां इवेंट्स को मैनेज करना आदि। आपने सुना होगा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां लोगों के घरों में होने वाले मांगलिक कार्यों को मैनेज करती है लेकिन क्या आपने सुना है की कोई कंपनी किसी के घर में होने वाली मौत का मातम मनाने का प्रबंध करें। अब तक आपने नहीं सुना है तो बता दें की अब ये असंभव सी लगने वाली बात भी संभव हो गई है।

दरअसल, दिल्ली ट्रेड फेयर में एक अनोखा स्टार्टअप चर्चा में आ गया है, इस अनोखे स्टार्टअप का नाम है सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह अपने ग्राहकों को अंतिम संस्कार की सेवाएं देती है।इस कंपनी ने अपने स्टॉल में अंतिम संस्कार के दौरान उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं रखी है।इतना ही नहीं स्टॉल पर कंपनी ने एक आर्थी भी सजाई है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया की सुखांत फ्यूनरल अंतिम संस्कार का सारा काम संभालती है। जिसके तहत वे ग्राहकों को कंधा देने वाले लोगों से लेकर पंडित- नाई उपलब्ध कराने से लेकर अस्थि विसर्जन कराने की जिम्मेदारी भी निभाते है। यहीं नहीं, आप अंतिम संस्कार की प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं। यानी ग्राहक मृत्यु से पहले ही स्वयं अपने अंतिम संस्कार की बुकिंग करा सकता है। उनका कहना है की यह सेवा कोई नया आविष्कार हो। दुनिया के कई देशों में यह सर्विस आम है, लेकिन अब भारत में भी यह शुरू हो चुकी है।

सुखांत फ्यूनरल की साइट पर सर्विसेज तीन विकल्प में मौजूद है -

प्री-प्लान मोक्ष -

  • प्री-प्लान मोक्ष सेवा में आप अपनी अंतिम यात्रा एडवांस में प्लान कर सकते हैं। इसमें सिल्वर प्लान की कीमत 37,700 रुपये है।

अतिम संस्कार सेवा

  • मरने के बाद शव को जिस चीज की जरूरत होती है, वो सब मुहैया कराएगी।

अदर सर्विसेज -

  • लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने, अस्थि विसर्जन और ऑर्गन डोनेशन

इमरजेंसी खर्च अधिक -

सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट कंपनी के डायरेक्टर ने बताया की कंपनी अभीतक 5 हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करा चुकी है।हालाँकि यह सेवा फिलहाल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ही उपलब्ध है, कंपनी की पूरे भारत में शाखाएं खोलने की तैयारी कर रही है। डायरेक्टर ने आगे कहा कि इमरजेंसी के अंतिम संस्कार का खर्च 8,000 से 12,000 रुपये आता है, जबकि पूर्व तैयारी की जाए तो अंतिम संस्कार में करीब 35 से 40 हजार रूपये के बीच खर्चा आता है।



Tags

Next Story