राजा हत्याकांड: गांधी नगर से लोकेन्द्र तोमर को पकड़ा, सोनम का बैग लोकेन्द्र के पास बताया है, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपए हैं...

ग्वालियर। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में अब ग्वालियर के एक ठेकेदार को इंदौर पुलिस ने उसके फ्लैट से पकड़ा है। शिलांग पुलिस को राजा की हत्या के आरोपी राज ने पूछताछ में सोनम के बैग के बारे में बताया था जिसमें पांच लाख रुपए और पिस्टल बताई थी। जैसे ही फ्लैट में बैग के बारे में पता चला पुलिस ने इंदौर में ब्रोकर को पकड़ा जिसने लोकेन्द्र के पास बैग होने की जानकारी दी। लोकेन्द्र को ग्वालियर से इंदौर पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन उसने किसी भी बैग के होने से इनकार किया है।
इंदौर निवासी ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या का षड्यंत्र रचने वाली पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह से शिलांग पुलिस हत्या के बारे में पूछताछ कर रही है। शिलांग पुलिस को राज कुशवाह ने बताया कि इंदौर- देवास रोड पर सोनम जिस फ्लैट में रुकी थी उसमें एक बैग छोड़ दिया था जिसमें पांच लाख रुपए और पिस्टल रखी हुई है। पुलिस ने फ्लैट दिलाने वाले प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को पकड़ा तो उसने बताया कि फ्लैट मालिक लोकेन्द्र तोमर पर बैग है।
लोकेन्द्र की तलाश करती हुई पुलिस ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर में एनके प्लाजा फ्लैट नम्बर 105 पर पहुंची। ग्वालियर अपराध शाखा और इंदौर पुलिस ने यहां लोकेद्र तोमर को पकड़ लिया और उससे बैग के बारे में पूछताछ की तो उसने किसी भी बैग के अपने पास होने से इनकार किया। देर रात शिलांग पुलिस ग्वालियर आकर लोकेन्द्र से पूछताछ करेगी। बताया गया है कि इंदौर में सोलेम सामान को ले जाते अवश्य सीसीटीवी में कैद हुआ है। सोलेम जेम्स की पत्नी ने एक बैग जिसमें लेपटॉप था उसे जला दिया था।
लोकेन्द्र के फ्लैट में सात दिन रुकी थी सोनम
लोकेन्द्र तोमर के इंदौर -देवास रोड पर नौ फ्लैट बताए गए हैं। सोनम को ब्रोकर सोलेम जेम्स ने लोकेन्द्र से कहकर फ्लैट किराए पर दिया था। 31 मई की रात को सोनम फ्लैट पर पहुंची और फिर वह सात दिन तक वहीं पर ही रही। 7 जून को सोनम फ्लैट छोडक़र चली गई थी। शिलांग पुलिस को सोनम व उसके प्रेमी राज कुशवाह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोकेन्द्र के फ्लैट में बैग रह गया था जिसमें पिस्टल व पांच लाख रुपए रखे हुए थे। लोकेन्द्र इंदौर में भी रहता है, लेकिन इस समय वह ग्वालियर अपने फ्लैट पर आ गया था।
इनका कहना है
"लोकेन्द्र तोमर को पकड़ा है जिससे बैग के बारे में पूछताछ की जा रही है। सोनम का एक बैग लोकेन्द्र के फ्लैट में रह गया था उसमें पांच लाख रुपए व पिस्टल रखी हुई थी। लोकेन्द्र से शिलांग पुलिस आकर पूछताछ करेगी। अभी उससे कोई बैग बरामद नहीं हुआ है।"
-कृष्ण लालचंदानी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा
कार से मिले जूते खाली बोतल
जब टीम लोकेन्द्र के फ्लैट की तलाशी लेने के बाद उसकी बाहर खड़ी लग्जरी कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 1717 कही तलाशी लेने पहुंची तो उसमें दो जूते और खाली पेयपदार्थ की बोतले और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस को फ्लैट व कार से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हो सका है।
