Home > Lead Story > किसान संगठन ने ट्रेक्टर रैली के लिए जारी की सख्त एडवाइजरी, सुरक्षा चाक चौबंद

किसान संगठन ने ट्रेक्टर रैली के लिए जारी की सख्त एडवाइजरी, सुरक्षा चाक चौबंद

किसान संगठन ने ट्रेक्टर रैली के लिए जारी की सख्त एडवाइजरी, सुरक्षा चाक चौबंद
X

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब एवं हरियाणा से बड़ी संख्या में ट्रेक्टर पहुंच रहे है। किसान संगठनों का दावा है की कल 26 जनवरी की सुबह तक करीब 1 लाख ट्रेक्टर दिल्ली पहुंच जायेंगे।

पुलिस और सीआरपीएफ ने तय रूट पर सुरक्षा संभाल रखी है। माना जा रहा है की टिकरी बॉर्डर से बड़ी संख्या में ट्रेक्टर दिल्ली के अंदर आएंगे इसलिए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीँ किसान संगठनों ने भी ट्रेक्टर रैली को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि परेड पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगी। साथ ही ये भी कहा गया है कि याद रखें, हम दिल्ली जीतने नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतने जा रहे हैं।

ये है एडवायजरी -

  • ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली नहीं होगी।
  • ट्रैक्टरों पर किसान संगठन के झंडे के साथ देश का तिरंगा लगाया जायेगा
  • ट्रेक्टरों पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगाया जायेगा।
  • किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा।
  • किसी प्रकार के उत्तेजक नारे नहीं लगाएंगे।
  • तय मार्ग पर आने वाले अन्य वाहनों को रैली से बाहर किया जायेगा।
  • किसान यातायात कार्यकर्ता हरी ड्रेस में होंगे।
  • सभी ट्रेक्टर चालक हरी ड्रेस पहनेंगे।
  • एक ट्रेक्टर पर तीन से अधिक लोग नहीं बैठेंगे।
  • ट्रेक्टर पर सवार लोग किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे।
  • ट्रेक्टर के बम्पर एवं छत पर कोई नहीं बैठेगा।
  • सड़कों पर गंदगी नहीं फेंकनी।
  • पुलिस से किसी प्रकार से लड़ना नहीं है।
  • महिला एवं मीडिया का सम्मान करना।
  • अगर परेड का कोई वाहन राह में खराब हो जाये, उसे एकतरफ लगा दें।
  • यदि रैली में कोई असामाजिक तत्व नजर आए तो उसकी जानकारी किसान नेता या पुलिस को दें ।
  • जाम खुलवाने में प्रशासन की मदद जरूर करें ।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top