Tourist Places: कम बजट में वीकेंड को बनाएं बेहद खास, मुंबई के पास की इन जगहों पर करें एक्सप्लोर

Long Weekend Plan: अप्रैल का महीना छुट्टी वाला महीना कहलाता है। इस महीने में अक्सर लोग किसी न किसी जगह पर छुट्टियां मनाने का प्लान करते हैं। जिंदगी में ट्रैवल ही ऐसा तरीका है जो हमें नेचुरल खूबसूरती के साथ मानसिक शांति दिलाता है। आने वाले शुक्रवार से गुड फ्राइडे की छुट्टी के साथ तीन दिनों का लंबा वीकेंड लगने वाला है।
अगर आप मुंबई के पास रहते हैं तो क्या मुंबई के है तो यह पर आसपास में खूबसूरत जगहों पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। चलिए जानते इन जगहों के बारे में...
वीकेंड में ले इन जगहों का मजा
तीन दिनों के वीकेंड में आप इन जगहों पर घूमने प्लान कर सकते हैं यहां पर आपको एडवेंचर के साथ एक से बढ़कर स्पॉट मिलेंगे जिन्हें देखने के बाद आपको अच्छा महसूस होगा।
1-अलीबाग
हम पहली जगह में अलीबाग पहुंच सकते हैं यह मुंबई से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित एक शहर है आपको समुद्र तट ऐतिहासिक किलों और जायकेदार फूड्स का मजा मिलेगा। इसके अलावा आप पैरासेलिंग और जेट स्कीइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के भी मजे ले सकते हैं।
2- माथेरान
वीकेंड में घूमने के लिए आप माथेरान को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।माथेरान के नीचे की सुरंग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे (चरण-II SPUR) का हिस्सा है. जो पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों से होकर उत्तर में विरार को दक्षिण में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ता है। इसे एशिया का ऐसा ऑटोमोबाइल फ्री हिल स्टेशन कहते है घोड़ा की सवारी और टॉय ट्रेन का मजा मिलता हैं।
3- लोनावाला और खंडाला
अगर आप गुड फ्राइडे की वीकेंड में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपको लोनावाला और खंडाला जैसी जगहें कहीं नहीं मिलेंगी ।खंडाला की बात करें तो, एक हिल स्टेशन है. जहां कि प्राकृतिक खूबसूरती दर्शाता है। यह लोनावाला से लगभग 3 किलोमीटर और कर्जत से 7 किलोमीटर की दूर पर है। आप रिलैक्स करने के लिए हिलटॉप विला और ग्लैम्पिंग भी आजमा सकते हैं।
4- कास पठार
तीन दिनों के वीकेंड में आप कास पठार को घूमने का प्लान कर सकते हैं। मुंबई के पास इस जगह में आपको रंग- बिरंगे फूल दिखाई देते हैं।ईस्टर वाले इस वीकेंड आप अपनी फैमिली के साथ इस जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा आप घूमने के लिए नासिक कभी प्लान कर सकते हैं इसकी दूरी ट्रेन में महज 4 किलोमीटर की है जहां पास आसानी से पहुंच सकते हैं।
