वेनम 3' का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, टॉम हार्डी दंग कर देने वाला अंदाज, बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

वेनम 3 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, टॉम हार्डी दंग कर देने वाला अंदाज, बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
X
हाल ही में लॉन्च हुए ट्रेलर वेनम 3 की बात करें तो यह धमाकेदार काफी आया है।फिल्म में पहले से ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म को और भी शानदार बनाता है।

Venom 3: हॉलीवुड की दमदार फिल्मों में से एक टॉम हार्डी की फिल्म वेनम 3 का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। सुपर हीरो फिल्म की यह तीसरी सीरीज वेनम 2 की सफलता के बाद रिलीज होने के लिए तैयार है। टेलर के लॉन्च होते ही यूट्यूब पर इसे करीब 1 घंटे में ही 3 लाख से ज्यादा लाइक मिले तो वहीं पर ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को सोनी पिक्चर्स ने रिलीज किया है।

जानिए कैसा है ट्रेलर

यहां हाल ही में लॉन्च हुए ट्रेलर वेनम 3 की बात करें तो यह धमाकेदार काफी आया है। फिल्म में पहले से ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म को और भी शानदार बनाता है। बताया जा रहा है कि, टॉम हार्डी की सुपरहीरो फिल्म 'वेनम- द लास्ट डांस' (वेनम 3) इस फ्रेंचाइजी की आखरी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन केली मार्शल ने किया है। यह सोनी स्पाइडर-मैन यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। सबसे पहले 2018 में 'वेनम' रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'वेनम: लेट देयर बी कार्नेज' 2021 में रिलीज हुआ था।

फैंस हुए एक्साइटेड

बता दें कि, फिल्म के तीसरे पार्ट को एवी अराद, मैट टॉल्माच, एमी पास्कल और हच पार्कर ने निर्माण का कार्य संभाला है। वहीं पर केली मार्सेल द्वारा निर्देशित किया है तो वही 'वेनम 3' सोनी के स्पाइडर-मैन यूनिवर्स में पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म को लेकर फैंस ने भी जमकर रिएक्शन दिए है जिसमें एक यूजर ने लिखा कि, 'एडी (फिल्म में टॉम हार्डी का नाम)-मैं तुम्हें सबको खाने दूंगा'। एक और फैन ने लिखा, 'मुझे इसका धमाकेदार ट्रेलर बहुत पसंद आया'।

Tags

Next Story