Jharkhand Excise Constable: अब 10 सितंबर को आयोजित होगी उत्पाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 12 छात्रों ने तोड़ा था दम

अब 10 सितंबर को आयोजित होगी उत्पाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 12 छात्रों ने तोड़ा था दम
झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट 10 सितंबर को आयोजित करने का फैसला किया है।

Jharkhand Excise Constable: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर सरकार ने 10 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। बता दें कि, फिजिकल टेस्ट के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी जिसके बाद तीन सितंबर से तीन दिनों के लिए यानी तीन, चार व पांच सितंबर को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

सम्मेलन के दौरान नई तारीख की घोषणा की

इसे लेकर एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक व डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम ने आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान उत्पाद शुल्क परीक्षा की नई तारीख को लेकर घोषणा की है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 22 अगस्त से राज्य के सात केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही थी, जो दो सितंबर तक चली। इस दरम्यान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद था।

अब 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

आपको बताते चलें कि, केवल छह परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी इनमें स्मार्ट सिटी रांची, झारखंड जगुआर रांची, पुलिस केंद्र गिरिडीह, जेएपीटीसी पद्मा हजारीबाग, सीटीसी मुसाबनी जमशेदपुर व जैप-9 साहिबगंज में शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इसके अलावा पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित परीक्षा केंद्र पर कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। वहां के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा जो तीन सितंबर से नौ सितंबर तक प्रस्तावित थी, अब शेष छह परीक्षा केंद्रों में अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी। उनकी परीक्षा 19 व 20 सितंबर को होगी।

फिजिकल टेस्ट से पहले कराएं चेक अप

इस फिजिकल टेस्ट परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को अपनी चिकित्सीय जांच पूरी करना चाहिए। वैसे अभ्यर्थी जिन्हें कोई लंबी बीमारी हुई हो या कभी सांस फूलने की बीमारी हुई हो तो वे निश्चित रूप से अपने चिकित्सक से परामर्श कर लें। यदि उन्हें हृदय गति तेज होने की शिकायत रही हो या दौड़ते समय कठिनाई होती है तो वे अपने चिकित्सक से परामर्श ले लें। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिमेटर व रक्तचाप मापने का मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags

Next Story