Home > अर्थव्यवस्था > EVTRIC Motors ने लॉन्च की पहली ई-बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

EVTRIC Motors ने लॉन्च की पहली ई-बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

EVTRIC Motors ने लॉन्च की पहली ई-बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
X

नईदिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और युवाओं में बढ़ते क्रेज को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नई-नई बाइक बाजार में पेश कर रही हैं। पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने बुधवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल लॉन्च की है। ईवीट्रिक राइज मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है।

एक चार्ज में 110 किमी -


ईवीट्रिक मोटर्स ने जारी बयान में कहा कि ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग 22 जून से शुरू हो गई है। कंपनी के मुताबिक कोई भी ग्राहक 5 हजार रुपये देकर इस बाइक की बुकिंग करा सकता है। ईवीट्रिक राइज मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इवीट्रिक मोटर पुणे स्थित ऑटोमेशन कंपनी पीएपीएल का एक हिस्सा है।

तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -

कंपनी ने हाल ही राजस्थान में यह इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। ईवीट्रिक मोटर्स के उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सिस, राइड और माइटी शामिल है। कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक वाहनों को देश के 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से बेच रही है।

Updated : 22 Jun 2022 1:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top