Home > Lead Story > सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 ढेर, तलाशी अभियान जारी अभियान

सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 ढेर, तलाशी अभियान जारी अभियान

सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 ढेर, तलाशी अभियान जारी अभियान
X

सुकमा। जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम इलाके में सर्चिंग पर कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की रविवार सुबह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र में कोबरा 201 और डीआरजी के जवान सड़क की सुरक्षा के लिए तिम्मापुरम की तरफ निकले हुए थे। रविवार सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हो गयी। जवानों ने नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए।

इधर, घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक माओवादी का शव बरामद किया गया है। साथ ही कई नक्सलियों के सामान भी बरामद किए गए हैं। पिछले दो हफ्तों में राज्य के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पांच अलग-अलग मुठभेड़ों में सात नक्सली मारे जा चुके हैं।

Updated : 2 Feb 2022 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top