अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 2 जवान शहीद और 3 हुए जख्मी

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 2 जवान शहीद और 3 हुए जख्मी
हादसे में 2 जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। इसके अलावा फायरिंग में कुछ नागरिकों के घायल होने की भी खबर है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। जबकि तीन जवान जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अभी भी इलाके के जंगल में आतंकियों की तलाश की जा रही है। बता दें शनिवार को ही पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्क्रेच जारी किए थे।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार दोपहर के बाद से ही सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। इसके अलावा फायरिंग में कुछ नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। इलाके में झाड़ियां और बड़े बड़े पत्थर भी हैं।

जानकारी के मुताबिक सेना को पहले ही अनंतनाग में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी जिसके बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर की पुलिस ने संयुक्त रूप में कोकेरनाग और अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

Tags

Next Story