Elon Musk: एलन मस्क के 11 बच्चों के लिए बना 294 करोड़ का आलीशान घर, जानिये क्या है खास

एलन मस्क के 11 बच्चों के लिए बना 294 करोड़ का आलीशान घर, जानिये क्या है खास
Elon Musk: एलन मस्क ने अपने बच्चों के लिए एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है l जिसकी कीमत 294 करोड़ की है l

Elon Musk: एलन मस्क का नाम दुनिया के अमीरों में लिया जाता है l बिजनेस मे उन्होने एक अलग ही पहचान बनाई है l आयें दिन एलन मस्क किसी ना किसी वज़ह से सुर्खियों में बने रहते हैं l इस बार खबर आ रही है कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए 294 करोड़ की एक प्रॉपर्टी खरीदी है l जिसमें उनके 11 बच्चे रहेंगे l मस्क अपने सारे बच्चों को एक साथ रखना चाहते है l इसीलिए उन्होंने ऐसी प्रॉपर्टी ली है l आपको बता दें कि ये प्रॉपर्टी उनके घर से केवल 10 मिनट की दूरी पर है l

14,400 स्क्वायर फीट की है प्रॉपर्टी

एलन मस्क ने अपने बच्चों के लिए जो प्रॉपर्टी खरीदी है वो 14,400 स्क्वायर फीट की है l इस आलीशान प्रॉपर्टी में उनके 11 बच्चे रहेंगे l ऐसा फैसला उन्होंने इसीलिए लिया है क्योंकि अगर घर पास में रहेगा तो वो बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे l बता दें कि मस्क ने इस प्रॉपर्टी के पास ही एक 6 बेडरूम वाला मेंशन भी खरीदा है l अक्सर मस्क इसी घर में रहते हैं l मस्क ने अमेरिका टेक्सास में ऑस्टिन नामक जगह पर यह प्रोपर्टी खरीदी है l

एलन मस्क की फैमिली

मस्क अपने बच्चों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं l एलन मस्क की पहली वाइफ का नाम जस्टिन मस्क है, जिनसे उनके छह बच्चे हुए l जिसमें से एक मर गया था l बाद मे मस्क ने एक्ट्रेस तालुलाह रिले से दो बार शादी की लेकिन इनसे एक भी बच्चा नहीं है l वहीं म्यूजिशियन ग्रिम्स के साथ तीन और बच्चों को मस्क ने जन्म दिया है l वहीं अंत में मस्क के शिवोन जिलिस से भी बच्चे हैं l

Tags

Next Story