Home > Lead Story > चुनावी रैलियों से नहीं हटा लॉकडाउन, आयोग ने 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

चुनावी रैलियों से नहीं हटा लॉकडाउन, आयोग ने 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

चुनावी रैलियों से नहीं हटा लॉकडाउन, आयोग ने 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध
X

नईदिल्ली। देश में जारी पांच राज्यों के विधानसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध ना हटाने का निर्णय लिया है। आयोग ने शनिवार को कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। पांच राज्यों में लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि पहले चरण के चुनावों के लिए 28 जनवरी से प्रचार करने की अनुमति दे दी है।

आयोग ने 8 जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी। इसके बाद 15 जनवरी को रिव्यू के बाद बैन 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। चुनाव आयोग ने राहत देते हुए पहले चरण के मतदान के लिए 28 जनवरी से सार्वजनिक बैठकें करने की अनुमति दी है। वहीं दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी से डोर टू डोर प्रचार की अनुमति दी है। इस दौरान जनसम्पर्क के लिए पांच लोगों की तय सीमा को बढ़ा कर दस लोगों की कर दी गई है।


Updated : 22 Jan 2022 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top