AAP सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर ED ने छापा मारा, दिल्ली शराब घोटाले में कार्रवाई

X
By - स्वदेश डेस्क |24 May 2023 12:23 PM IST
Reading Time: संजय सिंह ने कहा - मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि मैं न झुकूंगा न रुकुंगा
नईदिल्ली /वेबडेस्क। शराब घोटाले में आप आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें काम नहीं रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापा मारा है।ईडी ने सिंह के ड्राइवर और सहयोगी विवेक त्यागी के यहां भी छापा मारा है।
संजय सिंह ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि आज सुबह पता चला कि मेरे सहयोगियों (अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा) के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि मैं न झुकूंगा न रुकुंगा। हम पूरे देश के सामने ईडी का किसी तरह से दुरुपयोग हो रहा है, इसे उजागर करेंगे।
Next Story
