इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में दिखा ड्रोन, भारत ने जताया विरोध

X
By - स्वदेश डेस्क |2 July 2021 2:24 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। जम्मू कश्मीर के सैन्य क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के बीच अब पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में ड्रोन दिखने की खबर सामने आ रही है। भारत ने सुरक्षा उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात इस्लामाबाद के रिहायशी क्षेत्र में जम्मू में ड्रोन हमले के समय ही ये घटना हुई थी। सूत्रों ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए बताया कि भारत ने नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के साथ उठाया है और अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं से अवगत कराया है।
Next Story