Home > Lead Story > उत्तराखंड में तैयार हुआ समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, जानिए कैसा होगा कानून

उत्तराखंड में तैयार हुआ समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, जानिए कैसा होगा कानून

समिति उत्तराखंड सरकार को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

उत्तराखंड में तैयार हुआ समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, जानिए कैसा होगा कानून
X

देहरादून। उत्तराखंड के प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा अब पूरा हो गया है। ड्राफ्ट के साथ विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जल्द ही मुद्रित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंपी जाएगी। माना जा रहा है कि एक पखवाड़े के भीतर समिति सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी।

कमेटी की अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वे जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगी। इसके बाद यह सरकार को तय करना है कि वह इसको लेकर अपना क्या रुख अपनाती है।कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि समान नागरिक संहिता पर अंतिम रिपोर्ट बनाने के लिए कम से कम 143 बैठकों का आयोजन किया गया। अंतिम बैठक 24 जून 2023 को दिल्ली में हुई थी, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों के लोगों से बातचीत कर उनकी राय ली गई थी।

उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसमें शादी से लेकर तलाक तक से मामलों को शामिल किया गया है। इस कानून के तहत मुसलमानों के बहु विवाह पर रोक लगेगी।

  • समान नागरिक संहिता के तहत किसी भी पुरुष और महिला को बहुविवाह करने की अनुमति नहीं होगी।
  • शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा,
  • हलाला और इद्दत पर रोक लगेगी
  • लिव इन रिलेशनशिप का ब्योरा देना जरूरी होगा
  • परिवार की बहू और दामाद को भी अपने ऊपर निर्भर बुजुर्गों की देखभाल का जिम्मेदार माना जाएगा।
  • समान नागरिक संहिता लागू होने से गोद ली जाने वाली संतानों को भी बराबर का हक मिलेगा

Updated : 30 Jun 2023 11:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top