Home > Lead Story > पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल, राज्यसभा से अचानक छोड़ी थी सदस्यता

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल, राज्यसभा से अचानक छोड़ी थी सदस्यता

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल, राज्यसभा से  अचानक छोड़ी थी सदस्यता
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले उलटफेर का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज पूर्व रेल मंत्री और पूर्व टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अंगवस्त्र देकर पार्टी में विधिवत शामिल कराया।

नड्डा ने त्रिवेदी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि वे एक अच्छे व्यक्ति हैं और गलत पार्टी में थे। अब एक सही व्यक्ति सही दल में है, जहां उनके अनुभव का लाभ देश को मिलेगा। शनिवार को नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि त्रिवेदी ने अवसरवादिता और राज्यसभा की सीट को छोड़कर अपने वैचारिक मूल्यों का सम्मान करते हुए भाजपा की सदस्यता ली है। उनका राजनीति में लंबा अनुभव रहा है, जिसका लाभ संगठन को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि त्रिवेदी पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहेंगे और राज्य की जनता और संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर त्रिवेदी ने कहा कि उनके लिए आज यह स्वर्णिम पल है, जिसका इंतजार था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि वहां परिवार की सेवा होती है, जनता की नहीं।

Updated : 12 Oct 2021 10:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top