Home > Lead Story > महाराष्ट्र में देशमुख की जगह दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री, नाम तय, घोषणा होना बाकी

महाराष्ट्र में देशमुख की जगह दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री, नाम तय, घोषणा होना बाकी

महाराष्ट्र में देशमुख की जगह दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री, नाम तय, घोषणा होना बाकी
X

मुंबई। अवैध वसूली के आरोपों में घिरे गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज हाईकोर्ट द्वारा जांच के आदेश देने के बाद इस्तीफा दे दिया। उनके स्थान पर अब दिलीप पाटिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है की सीएम ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल के पास भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार देशमुख के इस्तीफे के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच मुलाकात हुई है। जिसमें अनिल के स्थान पर दिलीप पाटिल के नाम पर सहमति बनी है। सूत्रों ने बताया कि पाटिल को यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है, बस इसका एलान किया जाना बाकी है।

नैतिक जिम्मेदारी -

देशमुख ने मुख्यमंत्री को दिए इस्तीफे में लिखा - आज माननीय हाईकोर्ट की ओर से एडवोकेट जयश्री पाटिल की याचिका पर सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है। इसलिए मैं नैतिक आधार पर गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देता हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे गृह मंत्री के पद से मुक्त किया जाए।


Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top