Air Asia ने की बड़ी चूक, DGCA ने लगाया 20 लाख का जुर्माना, ट्रेनिंग हेड को भी हटाया

नईदिल्ली। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विमानन नियामक ने एयर एशिया पर यह जुर्माना डीजीसीए के नियमों के उल्लंघन की वजह से लगाया है।
डीजीसीए ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि एयर एशिया पर यह जुर्माना नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। नियामक के मुताबिक एयर एशिया के पायलट जांच के दौरान पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक के दोषी पाए गए हैं, जो डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन है।
दरअसल,रिपोर्ट के मुताबिक, एयर एशिया इंडिया ने कथित तौर पर पायलट दक्षता जांच और उपकरण रेटिंग परीक्षणों के संबंध में विमानन मानदंडों का उल्लंघन किया था। एक महीने से अधिक समय में टाटा समूह की एयरलाइन के खिलाफ यह तीसरी प्रवर्तन कार्रवाई है।डीजीसीए ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाह नहीं करने के लिए एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और अन्य संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, डीजीसीए संबंधित अधिकारियों के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगा।इसके अलावा एयरलाइन के ट्रेनिंग हेड को भी तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया है। एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह डीजीसीए के आदेश की समीक्षा कर रही है और इसके खिलाफ अपील करने का विचार कर रही है।
