Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > कोविशिल्ड और कोवैक्सीन ने बताया कौन नहीं लगवाए कोरोना टीका

कोविशिल्ड और कोवैक्सीन ने बताया कौन नहीं लगवाए कोरोना टीका

कोविशिल्ड और कोवैक्सीन ने बताया कौन नहीं लगवाए कोरोना टीका
X

नईदिल्ली। भारत में जारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जारी जंग टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है। देश में भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया की वैक्सीनें लगाईं जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद देश में अब तक 3.81 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।जिसमें से 580 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव नजर आये है। वहीँ टीकाकरण के बाद दो लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई।टीकाकरण के दौरान लोगों में आये कथित साइड इफेक्ट्स (प्रतिकूल प्रभावों ) को ध्यान में रखते हुए दोनों कंपनियों ने एक फैक्ट शीट जारी की है। जिसमें बताया है की वैक्सीन किसे लगवाना चाहिए।

कोविशिल्ङ वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने फेक्ट शीट जारी करते हुए कहा की वैक्सीन लगवाने वालों को वैक्सीनेशन से पहले अपनी सभी बीमारियों एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्स्क को बताना चाहिए। वहीँ कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने भी फेक्ट शीट जारी की है।

भारत बायोटेक के अनुसार निम्न परिस्थिति में कोवैक्सीन ना लगवाएं -

  • यदि आपको कोई एलर्जी है
  • यदि वैक्सीनेशन के समय तेज या हल्का बुखार है
  • यदि आपको कोई ब्लीडिंग डिसऑर्डर की समस्या है
  • यदि आप रोग प्रतिरोधक दवा का सेवन कर रहे है
  • यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराती है
  • यदि आपने पहले कोई कोरोना टीका लगवाया है

कोवैक्सीन से होने वाले सामान्य प्रतिकूल प्रभाव (साइड इफेक्ट्स ) -

  • इंजेक्शन लगाने के स्थान पर दर्द, सूजन या लाल होना
  • इंजेक्शन लगाने के स्थान पर खुजली होना
  • हाथ के ऊपरी हिस्से में अकड़न होना
  • शरीर या सर में दर्द होना
  • बुखार आना
  • कमजोरी महसूस होना
  • पूरे शरीर में चकत्ते निकलना
  • जी मिचलाना या उल्टी होना

कोवैक्सीन से होने वाले गंभीर और असामान्य परिस्थिति में होने प्रतिकूल प्रभाव -

  • सांस लेने में दिक्कत होना
  • आपके चेहरे और गले में सूजन आना
  • सुनने में समस्या होना
  • चक्कर आना और कमजोरी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अनुसार निम्न परिस्थितियों में कोविशिल्ड वैक्सीन ना लगवाएं -

यदि आपको कभी किसी दवा, भोजन, किसी वैक्सीन के बाद एलर्जी की गंभीर समस्या हुई हो

अगर आपको बुखार है

अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर है या ब्लड थिनर पर है

अगर आप रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा लेते है

यदि आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की योजना बना रही हैं

यदि आप स्तनपान करा रही हैं

यदि आपको पहले कोरोना की अन्य वैक्सीन लगवा चुके है

कोविशिल्ड वैक्सीन के आम साइड इफेक्ट्स -

  • वैक्सीन लगवाने के स्थान पर दर्द, जलन, लालिमा, खुजली, सूजन या घाव होना
  • थकान महसूस होना
  • ठंड लगना या बुखार महसूस होना
  • सरदर्द, जोड़ों का दर्द या मांसपेशियों में दर्द
  • जी मिचलाना या उल्टी होना
  • इंजेक्शन स्थल पर गांठ निकलना
  • फ्लू जैसे लक्षण, आना जैसे उच्च तापमान, गले में खराश, बहती नाक, खांसी और ठंड लगना

कोविशिलङ वैक्सीन के असामान्य साइड इफेक्ट्स -

  • चक्कर आना
  • कम हुई भूख
  • पेट में दर्द
  • बढ़े हुए लिम्फ नोड्स
  • अत्यधिक पसीना, खुजली वाली त्वचा या दाने


Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top