- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने दुनिया में शांति के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का दिया प्रस्ताव
- मप्र कैबिनेट निर्णय : किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिलेगा फसल ऋण
- ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम, श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग
- सरकार 31 अगस्त से एयरलाइंस पर हटाएगी किराया कैप, कंपनी अपने हिसाब से तय करेंगी फेयर
- जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के 49वें CJI, एनवी रमना की लेंगे जगह
- देश में 70 साल बाद दिखेंगे चीते, अफ्रीका से 16 घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर
- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर
- IAS सौम्या शर्मा की कहानी, 16 साल की उम्र में खो दी थी सुनने की शक्ति, एक बार में पाई सफलता
- ग्वालियर में महापौर ने किया मेयर इन काउन्सिल का गठन, इन...पार्षदों को मिली जगह
- नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री

नौसेना के लिए तैयार हुआ देश का पहला पैसेंजर ड्रोन, 130 किलो वजन उठाने में सक्षम
इमरजेंसी में बन जाएगा एयर एम्बुलेंस
X
पुणे। महाराष्ट्र में नौसेना के लिए देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार किया गया है। इस का नाम वरुण रखा गया है। ये ड्रोन 130 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है और 25 किमी. का सफर 25 से 33 मिनट में पूरा कर लेगा। इसे पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी चाकन सागर डिफेंस इंजीनियरिंग तैयार किया है।
इस ड्रोन का निर्माण विशेष रूप से नौसेना के लिए किया गया है। समुद्र में युद्ध पोत पर सामान और इंसानों को पहुंचाने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में उस समय हेलीकॉप्टर व नाव का सहारा लिया जाता है। वरुण को इसी जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। एक जहाज से दूसरे जहाज तक इसकी मदद से आसानी से इंसान और सामान को पहुंचाया जा सकता है।
ये है खासियत -
कंपनी के अधिकारीयों के अनुसार वरुण उड़ान के दौरान तकनिकी खराबी आने पर सेफ लैंडिग कर सकता है। इसमें एक पैराशूट लगा है, जो इमरजेंसी या खराबी आने पर अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा। उन्होंने बताया की आपातकाल में वरुण का उपयोग एयर एम्बुलेंस के रूप में भी किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे दूर-दराज के इलाके में सामान पहुंचाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री के सामने प्रदर्शन -
बीते माह जुलाई में ड्रोन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण ड्रोन का प्रदर्शन देखा था। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा द्वारा शेयर किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनका सपना है कि भारत में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन, हर खेत में ड्रोन और हर घर में समृद्धि हो।