Home > Lead Story > देश में 1 करोड़ से अधिक युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

देश में 1 करोड़ से अधिक युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

देश में 1 करोड़ से अधिक युवाओं ने लगवाई वैक्सीन
X

नईदिल्ली। देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत 18-44 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 मई तक इस आयुवर्ग में एक करोड़ छह लाख 21 हजार 235 लोगों ने टीका लगवा लिया है।इसी के साथ देश में अबतक कुल 19.60 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से ऊपर के लोग, 45-59 साल के लोग और 18-44 साल के लोग शामिल हैं।

66.30 प्रतिशत डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र(10.59 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश(8.29 प्रतिशत), राजस्थान(8.18 प्रतिशत), गुजरात (7.91 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (6.70 प्रतिशत) समेत दस राज्यों में अब तक 66.30 प्रतिशत डोज दी जा चुकी हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top