Home > Lead Story > भारत में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% हुआ : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% हुआ : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% हुआ : स्वास्थ्य मंत्रालय
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि रिकवरी रेट में लगातार हो रही वृद्धि से उम्मीद की किरण जरूर दिख रही है। पिछले 24 घंटों में 1272 मरीज ठीक हुए हैं और इससे रिकवरी रेट 29.36 पर्सेंट से अधिक हो चुकी है, यानी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर तीन में से 1 मरीज अब ठीक हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाह ने बताया कि 24 घंटे में देश में 3390 केस सामने आए और इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 56342 हो गई है। इनमें से 16540 लोग ठीक हुए हैं तो 1886 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कल तक के एक्टिव कोरोना मरीजों की स्थिति की बात करें तो 3.2 फीसदी ऑक्सीजन सपोर्ट ले रहे हैं, 4.7 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं और 1.1 पर्सेंट वेंटिलेटर पर हैं।

Updated : 8 May 2020 1:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top