Home > Lead Story > देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.77 प्रतिशत हुआ

देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.77 प्रतिशत हुआ

देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.77 प्रतिशत हुआ
X

नईदिल्ली। देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मामले तीसरे दिन भी एक लाख के नीचे ही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94 हजार, 052 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 6148 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 01 लाख, 51 हजार, 367 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बीते 28 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 17 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत रही है।केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 2,91,83,121 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 11,67,952 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,76,55,493 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 94.77 फीसद -

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.77 प्रतिशत हो गया है।आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। नौ जून को 20,04,690 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 37,21,98,253 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top