Home > Lead Story > 18 राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई, 30 से घटकर 19.8 फीसदी हुआ

18 राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई, 30 से घटकर 19.8 फीसदी हुआ

18 राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई, 30 से घटकर 19.8 फीसदी हुआ
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। देश के 18 राज्यों में पॉजिटिविटी दर में भी कमी आ रही है। देश की राष्ट्रीय पॉजिटिविटी दर 30 से घटकर 19.8 प्रतिशत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब 15.1 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं। देश का रिकवरी रेट 83.83 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 दिनों में नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। 3 मई से रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई लेकिन पिछले 4 दिनों से रिकवरी के मामले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई ।

उन्होंने बताया कि देश में 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों से आ रहे हैं। वही, 11 राज्यों में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख के पार है। 8 राज्यों में एक्टिव मामले 1 लाख से 50 हजार के बीच है और 17 राज्यों में एक्टिव मामले 50 हजार से कम है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ में मामले में कमी देखी जा रही है। तमिलनाडु में मामले बढ़ रहे हैं। 316 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top