Home > Lead Story > देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 505 नए पॉजिटिव केस, अब तक 83 लोगों की COVID-19 से मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 505 नए पॉजिटिव केस, अब तक 83 लोगों की COVID-19 से मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 505 नए पॉजिटिव केस, अब तक 83 लोगों की COVID-19 से मौत
X

नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोराना पॉजिटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम तक कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 505 नए केस आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 83 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 58 नए केस आए हैं। इनमें से 19 ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जो तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे और तीन लोग विदेश से घूमकर आए थे।

58 नए केस आने के बाद राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 503 हो गए हैं। इनमें से 320 वो कोरोना के मरीज हैं जो निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें से 61 लोग विदेश यात्रा कर वापस लौटे थे और 18 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 113 नए केस रविवार को आने के बाद राज्य में कोरोन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 748 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में पंजाब से जो 432 लोग शामिल हुए थे, उनमें से 422 की अब तक पहचान हो चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इनमें से वर्तमान में राज्य में कुल 350 लोग हैं, जिनके सैंपल लिए जा चुके हैं। 6 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 117 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 227 की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Updated : 5 April 2020 2:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top