Home > Lead Story > कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, लगातार तीसरे दिन 20 हजार से अधिक मरीज मिले

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, लगातार तीसरे दिन 20 हजार से अधिक मरीज मिले

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, लगातार तीसरे दिन 20 हजार से अधिक मरीज मिले
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,044 नए मरीज मिले हैं।इससे पहले शुक्रवार को शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे। देश में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से अधिक मरीज मिले है। जोकि तीसरी लहर थमने के बाद पहली बार हुआ है।

बीते एक दिन में नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मात देने वाले लोगों की संख्या 18,301 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 56 मरीजों की मौत हो गई।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 30 लाख 63 हजार 651 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 40 हजार 760 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत है।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 90 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Updated : 18 July 2022 6:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top