24 घंटे में कोरोना के 2858 नए मरीज, 11 संक्रमितों की मौत
स्वदेश डेस्क | 14 May 2022 6:15 AM GMT
X
X
नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2858 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3, 355 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 76 हजार 815 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 18,096 है। दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत है।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.86 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़,34 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
Updated : 15 May 2022 4:27 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire