Home > Lead Story > देश में कोरोना संक्रमितों की घटने लगी संख्या, 24 घंटों में 3.06 लाख नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की घटने लगी संख्या, 24 घंटों में 3.06 लाख नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की घटने लगी संख्या, 24 घंटों में 3.06 लाख नए मरीज
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट के संकेत हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख, 06 हजार 64 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 43 हजार, 495 रही। हालांकि, इसी अवधि में 439 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 68 लाख, 04 हजार, 145 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.07 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख, 49 हजार 335 तक पहुंच गया है। दैनिक संक्रमण दर 20.75 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 लाख,74 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 71 करोड़, 69 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

टीकाकरण -

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 27 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 162 करोड़, 26 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 162 करोड़, 26 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 13 करोड़, 83 लाख खुराक मौजूद है।

Updated : 27 Jan 2022 8:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top