Home > Lead Story > 7 महीने बाद कोरोना मरीज एक दिन में 90 हजार के पार, 325 लोगों की मौत

7 महीने बाद कोरोना मरीज एक दिन में 90 हजार के पार, 325 लोगों की मौत

7 महीने बाद कोरोना मरीज एक दिन में 90 हजार के पार, 325 लोगों की मौत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है। जबकि इससे 325 लोगों की मौत हो गई है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 41 हजार, 09 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 97.81 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 6.43 प्रति हो गया है। देश में अबतक कुल 68.53 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 13 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

Updated : 15 Jan 2022 2:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top