Home > Lead Story > 8 माह बाद 10 हजार से अधिक मरीज मिले, क्या देश में कोरोना की चौथी लहर आ गई ?

8 माह बाद 10 हजार से अधिक मरीज मिले, क्या देश में कोरोना की चौथी लहर आ गई ?

8 माह बाद 10 हजार से अधिक मरीज मिले, क्या देश में कोरोना की चौथी लहर आ गई ?
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना संकमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना मिलने वाले नए मरीजों के के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। करीब 8 महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार निकल गई है। । बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। आज आए केस के साथ ही देश में एक्टिव मामले 44 हजार 998 हो गए हैं।

मरीजों के बढ़ते आंकड़े देख सोशल मीडिया पर लोग चौथी लहर को सवाल कर रहे है की क्या देश में चौथी लहर आ गई। हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से शासन एवं प्रशासन कि ओर से कोई जवाब नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 गई है। दैनिक संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है।। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 327 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 20.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।पिछले 24 घंटे में 2,29,958 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.34 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Updated : 14 April 2023 8:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top