Home > Lead Story > देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए, 3.48 लाख नए मामले

देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए, 3.48 लाख नए मामले

देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए, 3.48 लाख नए मामले
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में आज एक बार फिर थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीँ लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित होने वालों से अधिक है। बीते 24 घंटों में 3 लाख 48 हजार 421 नए मरीज सामने आए है। वहीँ 4205 लोगों की मौत हो गई।राहत भरी बात ये है की पिछले 24 घंटे 3,55,338 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल 2,33,40,938 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,54,197 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 37,04,099 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,93,82,642 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट हुआ 83.04 फीसदी -

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 83.04 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 11 मई को 19,83,804 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 30,75,83,991 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top