Home > Lead Story > 3 राज्यों में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, देश भर में आज और कल होगी मॉक ड्रिल

3 राज्यों में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, देश भर में आज और कल होगी मॉक ड्रिल

3 राज्यों में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, देश भर में आज और कल होगी मॉक ड्रिल
X

नईदिल्ली। देश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। रोजाना बड़ी संख्या में मिल रहे नए केसों ने शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से निपटने की परख करने के लिए आज से दो दिन तक देश भर में मॉक ड्रिल चलाई जाएगी। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। राहत की बातये है कि इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

देश के तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार सबसे अधिक है। देश भर में मिल रहे कुल मरीजों ने 90 फीसदी मामले इन तीन राज्यों से सामने आ रहे है। वर्तमान में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 35,199 हो गई है। जिसमें से 12 हजार केरल, 4587 महाराष्ट्र और दिल्ली में 2460 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य मंत्री करेंगे एम्स का दौरा -

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया झज्जर एम्स में मॉक ड्रिल का जायजा लेंगे। इससे पहले उन्होंने गत सात अप्रैल को भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।

Updated : 14 April 2023 8:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top