- योगी सरकार का तोहफा : सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी
- अमृतसर में एसआई की कार को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच
- कैबिनेट निर्णय : योगी सरकार ने बदला जेल मैन्युअल, महिला बंदी पहन सकेंगी मंगलसूत्र
- मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कल से कितनी चुकानी होगी कीमत
- स्पेस किड्ज इंडिया ने 30 किमी की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो
- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन

देश में तेजी से घटने लगा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में 25 हजार 166 नए मरीज
X
नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 25 हजार 166 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले 154 दिनों में सबसे कम है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 437 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 830 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.61 प्रतिशत रही है। मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 32 हजार, 079 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 69 हजार, 846 हो गई है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 14 लाख, 48 हजार, 754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट में मंगलवार को थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.51 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 49.66 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 55.47 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।