Home > Lead Story > कांग्रेस ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा - कोरोना से निपटने में विफल रही सरकार

कांग्रेस ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा - कोरोना से निपटने में विफल रही सरकार

कांग्रेस ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा - कोरोना से निपटने में विफल रही सरकार
X

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर यहां राष्ट्रीय शासन लगाने की मांग की है। राष्ट्रपति के नाम गुरुवार को लिखे पत्र में चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है।


उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में भी आप सरकार के पास कोई ऐसी नीति नहीं है कि पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधाओं के अभाव में लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आपदा के इस दौर में राज्य सरकार विफल है, इसलिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top