Home > Lead Story > बवाल कर रहे विपक्ष को योगी का जवाब, 5 सदस्यीय दल को लखीमपुर जाने की दी अनुमति

बवाल कर रहे विपक्ष को योगी का जवाब, 5 सदस्यीय दल को लखीमपुर जाने की दी अनुमति

बवाल कर रहे विपक्ष को योगी का जवाब, 5 सदस्यीय दल को लखीमपुर जाने की दी अनुमति
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखीमपुर घटना पर बड़ा फैसला लिया है। विपक्ष के तमाम नेता लखीमपुर जाने को लेकर कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस रोक रही थी। अब योगी सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को लखीमपुर घटना स्थल तक जाने की अनुमति दे दी है। उस प्रतिनिधिमंडल में केवल पांच लोगों को ही जाने की इजाजत मिलेगी।

मालूम हो कि गत तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में आंदोलनरत किसानों समेत आठ लोगों की गाड़ी से कुचल कर मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद से विपक्ष लगातार वहां जाने की कोशिश में लगा हुआ है।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने सीतापुर में रोक रखा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली से लखीमपुर के लिए निकले थे लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि विपक्ष ने तीन लोगों को जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन पांच लोगों को वहां जाने की इजाजत दी गयी है।

Updated : 12 Oct 2021 10:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top