Home > Lead Story > मप्र को मिली 45 सडक़ परियोजनाओं की सौगात, 50 विधानसभाओं को मिलेगा लाभ

मप्र को मिली 45 सडक़ परियोजनाओं की सौगात, 50 विधानसभाओं को मिलेगा लाभ

मप्र को मिली 45 सडक़ परियोजनाओं की सौगात, 50 विधानसभाओं को मिलेगा लाभ
X

नईदिल्ली/भोपाल। केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश को करीब 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1361 किलोमीटर लम्बी 45 सडक़ परियोजनाओं की सौगात दी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली इन सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर, कोरोना पीडि़त प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने भाग लिया।

50 विधानसभाओं को मिलेगा लाभ-

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश की करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली 45 सडक़ व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें 26 योजनाओं का लोकार्पण और 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनकी कुल लागत दस हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। ये सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं। इसमें सडक़ों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सडक़ और पुल शामिल हैं।

नर्मदा एक्सप्रेस वे की मंजूरी की मांग

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नर्मदा एक्सप्रेस वे को मंजूरी देने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे का काम तेज करने और रामायणकालीन प्रमुख ऋषियों के आश्रम जोडऩे वाले रामगमन पथ के निर्माण को मंजूरी व सहयोग देने का भी अनुरोध किया।

Updated : 25 Aug 2020 9:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top