CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 87.33% विद्यार्थी पास, ऐसे... देखें ऑनलाइन मार्कशीट

CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 87.33% विद्यार्थी पास, ऐसे... देखें ऑनलाइन मार्कशीट
X
त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

नईदिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शुक्रवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणामों में अजमेर रीजन का परिणाम 89.27 प्रतिशत रहा है। देश के 16 रीजन में अजमेर का सातवां नंबर है। अजमेर रीजन में गुजरात और राजस्थान के स्टूडेंट्स शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले अजमेर रीजन का परिणाम करीब सात प्रतिशत कम रहा। पिछले साल परिणाम 96.01 प्रतिशत रहा था।

सीबीएसई बोर्ड में कुल 38 लाख 83 हजार 710 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे। इनमें से 16 लाख 96 हजार 770 स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के लिए रजिस्टर्ड थे। वहीं, 21 लाख 86 हजार 940 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं के थे। जबकि, इस साल राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के परिणाम आने शेष है। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है। 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और कला में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। कला में 7 लाख 20 हजार 933, साइंस में 2 लाख 80 हजार 10 और कॉमर्स में 29 हजार 45 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। जबकि, 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

वेबसाइट से -

छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://results.cbse.nic.in और http://cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना एडमिट कार्ड नंबर समिट करके आप[ रिजल्ट देख सकते है।

ऐप के माध्यम से

वेबसाईट डाउन होने के बाद आप उमंग ऐप के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके लिए आपको भारत सरकार उमंग ऐप अपने मोबाइल में डाऊनलोड करना होगा। इसके बाद छात्र उमंग एप पर सीबीएसई रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन कर चुके परीक्षार्थी अपने लॉग इन अकाउंट में सीबीएसई का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

CBSE 10th 12th Result 2023 डिजिलॉकर से ऐसे करें डाउनलोड

  • छात्र वेबसाइट और ऐप की जगह डिजिलॉकर से भी रिजल्ट देख सकेंगे।
  • Digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker एप खोलें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • सीबीएसई रिजल्ट विकल्प चुनें, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं परिणाम 2023 का चयन करें।
  • रोल नंबर, जन्म तिथि आदि आवश्यक जानकारी भरें।
  • सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023 या सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।



Tags

Next Story