जम्मू-कश्मीर में CBI ने 33 जगहों पर मारा छापा, पुलिस भर्ती घोटाले में कार्रवाई

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर सीबीआई ने एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर से जुड़े 33 ठिकानों पर छापा मारा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर अशोक कुमार के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।जांच के सिलसिले में सीबीआई की तलाशी का यह दूसरा दौर है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के अलावा गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, यूपी और दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें की 27 मार्च 2022 को हुई एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी। इसी साल 4 जून को रिजल्ट घोषित किया गया था। इस परीक्षा में 97 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में कुछ अभ्यर्थियों को मिले अंक पर सवाल उठाए गए थे। जिसे के विरोध में देश भर में जाँच की मांग उठी थी।
