पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने बुलाया, उनके दावे से जुड़े मामले में पूछे सवाल

नईदिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में पूछताछ की। पूर्व राज्यपाल पर आरोप है की जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तो उन्हें दो फाइलों को क्लीयर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
इसी मामले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की। दरअसल, सत्यपाल मलिक पिछले साल एक समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा था, 'मैं श्रीनगर के दो मामलों के लिए प्रधानमंत्री के पास गया था। दोनों गलत थे, कैंसिल कर दिए। मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश हुई थी। मुझे कुछ नहीं चाहिए। पांच कुर्ते-पायजामे में आया था, उसी में चला जाऊंगा।' उनका दावा था की यह पेशकश 'अंबानी' और 'आरएसएस से संबद्ध व्यक्ति' की दो फाइलों को मंजूरी देने के एवज में दी जानी थी, लेकिन उन्होंने यह डील निरस्त कर दी। उस समय सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उस वक्त प्रधानमंत्री उनसे बोले थे कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करें।
सत्यपाल मलिक के इस दावे के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। जिसे अब मंजूर कर लिया गया है।
