बड़ी लापरवाही : दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के नीचे खड़ी की कार, टला बड़ा हादसा

नईदिल्ली। दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इंडिगो की एक फ्लाइट के नीचे अचानक से कार आ जाने के बाद एयरपोर्ट पर हलचल मच गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ये कार विमान के नोज एरिया के पास खड़ी नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह इंडिगो की एक फ्लाइट बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए उड़ान की तैयारी कर रही थी। उसी समय गो फर्स्ट विमानन कंपनी की कार को उसके स्टाफ ने इंडिगो फ्लाइट के ठीक नीचे खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी सामने आते ही हवाई अड्डे पर हंगामा मच गया। कार को तुरंत फ्लाइट के नीचे से हटाकर बाहर ले जाया गया। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारीयों का कहना है की इस मामले की जांच नगर विमानन महानिदेशालय करेगा।
बता दें की दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है। यहां इस तरह की लापरवाही होना चिंता का विषय है। वैश्विक हवाई यातायात रैंकिंग की जो सूची एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ये एयरपोर्ट विश्व का 13 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ घरेलू उड़ानों की संख्या भी काफी अधिक है।
