Home > Lead Story > कैप्टन ने भाजपा की ओर बढ़ाए कदम, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

कैप्टन ने भाजपा की ओर बढ़ाए कदम, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

कैप्टन ने भाजपा की ओर बढ़ाए कदम, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
X

नई दिल्ली/वेब डेस्क। पंजाब में सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से आगे बढ़ते नजर आ रहे है। उन्होंने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के आवास पर अमरिंदर करीब 50 मिनट रहे। उनकी इस मुलाकात को उनकी भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। यह रणनीति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। इस बात की भी चर्चा है कि वह जल्द ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। अमरिंदर सिंह पहले ही सभी विकल्प खुले होने की बात कह चुके हैं।

अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार दिल्ली आए अमरिंदर की यह व्यक्तिगत यात्रा है। वे यहां अपने कुछ मित्रों से मिलने और पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए कपूरथला हाउस खाली करने आए हैं। पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। कैप्टन ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। वह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से नाराज चल रहे हैं, जिन्होंने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि पार्टी ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। माना जा रहा है कि सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नई कैबिनेट को लेकर नाराज हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top