Home > Lead Story > कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषित किए 22 उम्मीदवार, पटियाला शहरी से लड़ेंगे चुनाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषित किए 22 उम्मीदवार, पटियाला शहरी से लड़ेंगे चुनाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषित किए 22 उम्मीदवार, पटियाला शहरी से लड़ेंगे चुनाव
X

नईदिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पैतृक सीट पटियाला शहरी से किस्मत आजमाएंगे।

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे पर अभी सहमति नहीं हो पाई है। फाइनल सूची आने के बाद ही सीटों की संख्या तय होगी। उनकी पार्टी करीब 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज जिन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया उनमें माझा में दो, दोआबा में तीन तथा मालवा की 17 सीट शामिल हैं। आज घोषित किए गए प्रत्याशियों में आठ जाट सिख,चार अनुसूचित जाति, तीन अन्य पिछड़ा वर्ग, पांच हिन्दू चेहरे (तीन पंडित और दो अग्रवाल) शामिल हैं।

पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक फरजाना आलम खान को मलेरकोटला से प्रत्याशी बनाया गया है। वह पूर्व डीजीपी इजहार आलम खान की पत्नी हैं। पटियाला के मेयर संजीव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा पटियाला ग्रामीण, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव, पंजाब सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और पी.एल.सी. इंचार्ज महासचिव (संगठन) कमलदीप सैनी खरड़, जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष और पी.एल.सी. के वर्तमान जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा लुधियाना पूर्वी, अकाली दल सरकार में सहकारिता मन्त्री के पुत्र सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी लुधियाना दक्षिण सीट से प्रत्याशी होंगे।

लुधियाना के पूर्व वरिष्ठ उप मेयर और मानसा से अकाली दल के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल आत्मनगर,दमनजीत सिंह मोही को दाखा सीट, अवकाश प्राप्त पी.पी.एस.अधिकारी मुखत्यार सिंह को निहाल सिंह वाला, धर्मकोट से रविंदर सिंह ग्रेवाल, डाक्टर अमरजीत शर्मा को रामपुरा फूल से लड़ाया जा रहा है। बठिंडा शहरी से राज नंबरदार,बठिंडा ग्रामीण से सवेरा सिंह, बुढलाडा (सुरक्षित) सीट से सूबेदार भोला सिंह हसनपुर, धर्म सिंह फौजी को भादौड़ सीट से,बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल को सनौर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरिन्दर सिंह खेडक़ी को समाना से लड़ाया जा रहा है। माझा क्षेत्र की फतेहगढ़ चूडिय़ां सीट से गुरुदासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तेजिन्दर सिंह रंधावा उर्फ ब्यूटी रंधावा, पूर्व विधायक हरजिन्दर सिंह ठेकेदार को अमृतसर दक्षिण, भुलथ से अमनदीप सिंह उर्फ गोरा गिल,नकोदर से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजीतपाल सिंह, नवांशहर से सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को टिकट दिया गया है।

Updated : 27 Jan 2022 8:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top