छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानिए किन राज्यों में होगी वोटिंग

X
By - स्वदेश डेस्क |3 Oct 2022 2:04 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि छह राज्यों की सात रिक्त विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे। उपचुनाव परिणाम छह नवंबर को घोषित किए जाएंगे। छह राज्यों की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे उनमें महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व), बिहार की दो सीटें मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनुगोड, उत्तर प्रदेश की गोला गोरखनाथ और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर होगी। 15 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगी। तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे और छह नवंबर को मतों की गिनती होगी।
Next Story
