Home > Lead Story > शिवमोगा में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

शिवमोगा में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

शिवमोगा में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख
X

शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। धमाका इतना बड़ा था कि सड़क भी टूट गई। साथ ही आसपास मौजूद घरों और इमारतों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आज सुबह पुलिस और अधिकारीयों की टीम घटनास्थल हुनासोडू गांव पहुंची। इस पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस हादसे की जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया की खदान में विस्फोट से 5 लोगों की मौत हो गई। सांसद बी.वाई. राघवेंद्र और अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं।खान मंत्री भी वहां जा रहे हैं। मैं भी जल्द घटनास्थल पर जाऊंगा। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया -

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया कि शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।


Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top