Home > Lead Story > देश में 5 हजार से अधिक लोग हुए ब्लैक फंगस के शिकार, 55 फीसदी डायबिटीज के मरीज

देश में 5 हजार से अधिक लोग हुए ब्लैक फंगस के शिकार, 55 फीसदी डायबिटीज के मरीज

देश में 5 हजार से अधिक लोग हुए ब्लैक फंगस के शिकार, 55 फीसदी डायबिटीज के मरीज
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच म्यूकरमाईकोसिस यानि ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को 27वें मंत्रियों के समूह की बैठक में बताया कि देश में ब्लैक फंगस 5,424 मामले सामने आए हैं।

यह मामले देश के 18 राज्य व केन्द्रशासित से रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 4,556 मरीज कोरोना के मरीज रहें हैं और 55 प्रतिशत मरीजों को डायबीटीज है। ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में है जिनकी संख्या 2,165 है, महाराष्ट्र में यह संख्या 1188 है। वहीं, उत्तरप्रदेश में 663, मध्यप्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले ब्लैक फंगस के दर्ज किए गए हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top