भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई को चेन्नई दक्षिण से दिया टिकट

X
By - स्वदेश डेस्क |21 March 2024 7:13 PM IST
Reading Time: तमिलनाडु की 9 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में तमिलनाडु से नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को चेन्नई दक्षिण से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई कोयंबतूर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे।
भाजपा की तरफ से जारी सूची में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेलवम, वेल्लोर से डॉ. एसी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हम, निलगिरी से डॉ. एल मुरुगन, पेरुंबदूर से टीआर परिवेंधर, थूथिकुड़ी से न्यनर नागेन्द्रन, कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं।
इससे पहले भाजपा की पहली सूची में 195 और दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
Next Story
